बाल दिवस _01
आज जंगल में बाल दिवस है। सब जानबर ज़ोर-शोर से काम में लगे हैं। छोटे जानबरों की ज़िन्दगी में पहली बार बाल दिवस मनाया जा रहा है। सारे मैदान को सजाया गया है। ज़मीन से झाड़ियाँ साफ़ की गई हैं । शेर , चीता, हाथी , जिराफ़, खरगोश , नील गाये, बंदर सब सज-धज कर पधारे हैं। हाथी दादा आज कुछ ज़्यादा ही मस्त है। हाथी को मस्ती में झूमते देख नन्हे खरगोश से चुप नहीं रहा गया। बह बोला, 'हाथी दादा ज़रा संभल के चलो । नहीं तो चीटीं अड़ंगी लगा देगी। '
बंदर भी मीठे जामुनों का मज़ा ले रहा है।
Difficult words
-----------------------------
जंगल - forest
बाल- children
दिवस - day
जानबर - animal
ज़ोर-शोर - rush
मनाया - celebrate
झाड़ियाँ - bushes
पधारे - came
नन्हे - small
संभल- carefully
अड़ंगी - stopping someone
No comments:
Post a Comment