बाल दिवस _02
बह बीच-बीच में जामुन कछुए की और भी उछाल देता है। कभी कमीज के बटन खोलता है , कभी बंद कर लेता है। गीदड़ और लोमड़ी मैदान में चुने से निशान बना रहे हैं। खरगोश प्याऊ पर बैठा सब को जल पिला रहा है। चीता गले में लाल रुमाल बांधे नाच रहा है । भालू जलेबी बना रहा है। राजा शेरसिंह पीले जूते पहने हुए है।
शेर को देखकर सब जानबर सिर झुकाकर नमस्कार करते हैं। सब जानबरों के बच्चे शेर को देखकर खड़े होते हैं। शेर के कहने पर सब बैठ जाते हैं। शेर ने कहना शुरू किया - 'ज़िंदगी मिल-जुलकर ऐसे प्यार से गुज़रे तो कितने मजे हैं !' शेर की बात पूरी होते ही तालियाँ बज उठीं। 'अब बाल दिवस शुरू होता है ', हाथी ने कहा। बाल दिवस शुरू होते ही सारा जंगल झूम उठा।
जामुन - blue berry
कमीज - shirt
बटन- button
गीदड़- wolf
लोमड़ी - fox
मैदान - playground
चुने- powder to do rangoli
निशान - mark
प्याऊ- top place under a tree.
रुमाल- handkerchief
बांधे- tie
पीले - yellow
पिला- drink
जूते - shoes
नमस्कार- greetings
बैठ - sit
मिल-जुलकर- together
गुज़रे - happen
झूम- dance and happy environment
No comments:
Post a Comment